
बेगूसराय, १७ सितंबर।राकेश यादव),आर्मी हेल्थ क्लब नारेपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक जनता दल की कार्यकर्ताओं की बैठक में आज बड़ा महत्वपूर्ण फैसला आया। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा के दिलीप कुमार को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया, और दीपक कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष (आईटी सेल) के पद पर मनोनीत किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष संदीप कुमार ने की और वरिष्ठ नेता विश्वदीप कुमार ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को कार्यक्रमों में बेहतर भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
दल के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बूथ स्तर पर दल को मजबूत करने के लिए किए गए कार्यों को ईमानदारी से संचालित करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार राउत ने दल के कार्यकर्ताओं से एक मजबूत दल बनाने की अपील की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जो इस नए नेतृत्व के तहत पार्टी के कार्यों में योगदान करेंगे।