
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोवल पतिपुरा निवासी अजय कुमार के घर से तीन दिन की बच्ची चोरी हो गई। चोरी की गई बच्ची अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ ही सो रही थी। बकौल अजय कुमार देर रात चोर उनके घर में घुसकर उसकी तीन दिन की बच्ची को चुराकर फरार हो गया।
अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे जब आहट हुई तो देखा कि उसकी बच्ची गायब है। इसके बाद उसने रात में ही पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन की, किंतु बच्ची का कोई पता न चल सका। इसके बाद सुबह पीड़ित अजय ने बीसलपुर कोतवाली में अज्ञात चोर के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, बच्ची चोरी होने के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।