
जनता के पैसे बर्बाद करना हर सरकार की आदत हो चुकी है। सरकार किसी की भी आई, सभी ने जनता के पैसे पर डंक मारना कभी बंद नहीं किया है। ऐसे ही मामला राजनांदगांव नगर निगम में लगभग 15 साल पहले भाजपा शासन में आई 60 लाख की रोड सफाई मशीन (रोड स्वीप मशीन) के साथ हुआ। रोड स्वीप मशीन आने के कुछ ही दिन बाद खराब हो गई थी। अब इस मशीन का पार्ट्स नहीं मिल रहा और इसका मेंटेनेंस काफी अधिक होने के कारण मरम्मत नहीं हो पाया। 60 लाख की रोड स्वीप मशीन कबाड़ हो चुकी है।
लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि ऐसी रोड स्वीप मशीन खरीदी ही क्यों गई, जिसका पार्ट्स नहीं मिलता हो और मेंटेनेंस संभव नहीं है। उस समय की सरकार ईमानदार होती तो ऐसा नहीं होता। अगर कमीशन का लालच नहीं तो सरकार विक्रेता से मेंटेनेंस का भी एग्रीमेंट करती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके कारण जनता के 60 लाख बर्बाद हो गए।
राजनांदगांव कार्यपालन अभियंता यूके रंगारी ने बताया कि लगभग 15 साल पहले रोड स्वीप मशीन लाई गई थी, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए थी। अब मशीन का सामान नहीं मिलने के कारण और मेंटेनेंस महंगा होने कारण नहीं चलाया जा रहा है। इसके कारण मशीन कबाड़ हो गई है।