
भिलाई नगर थाना क्षेत्र सेक्टर-6 सड़क 9 निवासी बी.अनुराधा राव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि एक लड़का वी. अनुराधा की नाबालिक बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसकी जानकारी जब अनुराधा को मिली तो उसने भिलाई नगर थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज करनी चाही, लेकिन थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जब दो-तीन दिन तक काफी दबाव बनाया गया तो रिपोर्ट लिखी गई, लेकिन उसकी कॉपी परिजनों को नहीं दी गई।
उधर, आरोपी लड़के के परिजन उनके मोहल्ले में पहुंचे और पैसे के लेनदेन की बात कर उन्हें बदनाम करने लगे। बदनामी की वजह से अनुराधा ने मौत को गले लगा लिया। महिला के आत्महत्या करने के बाद उनके परिजन और मोहल्ले के लोग भिलाई नगर थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस बीच भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया।
सीएसपी ने बताया कि रिपोर्ट कल रात ही लिखी गई है और इस पूरे मामले की जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप है थाने पहुंचकर यादव समाज के लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया, जिसकी वजह से इतने दिनों तक उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वह मुख्यमंत्री के पास जाकर गुहार लगाएंगे।