
इंसान कोई एक सांप देख लेता है तो उसकी हालत खराब हो जाती है, लेकिन किसी घर से एक साथ करीब 30 कोबरा सांप मिल जाए तो घर वालों की हालत क्या होगी। बिहार के सुपौल में कुछ ऐसा ही हुआ है। जब घर से छोटे-बड़े 30 कोबरा सांप मिले तो देखकर सभी दंग रह गए। यह मामला सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 6 के एक घर का है।
बताया जा रहा है कि प्रमिला चौधरी के घर से सुबह कुछ कोबरा सांप के बच्चे निकले। इससे घर के लोग भयभीत हो गए। ऐसे में बिना किसी देरी के तुरंत इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को लोगों ने दे दी। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम के चेतन शर्मा मौके पर पहुंचे और सांप के बच्चों को खोजना शुरू कर दिया। इस दौरान एक बड़ा कोबरा सांप भी पकड़ा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में सुबह से शाम तक का समय लग गया।
चेतन शर्मा ने बताया कि कोबरा सांप के बच्चों के साथ कम से कम दो बड़े कोबरा सांप होने चाहिए थे। एक का रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू के दौरान घर का फर्श तोड़ा गया। इसके बाद बिल में पानी डाला गया, ताकि सांप बाहर निकल सके. हालांकि देर रात तक दूसरे बड़े कोबरा सांप की तलाश की गई, लेकिन अगले दिन भी वह नहीं मिला। सांप के मिलने से गृह स्वामी सहित पड़ोसियों में दहशत का माहौल है। घर में इतनी बड़ी संख्या में कोबरा जैसे जहरीले सांप के मिलने से यहां रहने वालों में डर समा गया है।