
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों को लेकर बड़ी घोषणा की है। इसके तहत अग्निवीरों को छत्तीसगढ़ में भी नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा। इसके तहत अग्निवीर जब सेवा के बाद वापस आएंगे तो प्रदेश सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वनरक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्रथमिकता के आधार पर आरक्षण की सुविधा देगी। गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस पर पांच राज्यों की सरकारों में अग्नि वीरों को नौकरियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है।
प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद युवाओं में उत्साह का माहौल है। अग्निवीर सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में लगे युवाओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला युवाओं को अग्नि वीर बनने के लिए प्रेरित करेगा। इन युवाओं को प्रशिक्षित करने वाले भारतीय आर्मी के एक्स. एनएसजी कमांडो चंद्रमोहन ने भी अग्निवीर योजना को एक बेहतर योजना बताते हुए राज्य सरकार से युवाओं के लिए बिना विलंब किए समय से वैकेंसी निकाले जाने की बात कही।