छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कौशल्या विहार मे स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने के नाम पर 91 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
कौशल्या विहार में स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने के नाम पर 32 लोगों से 91 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। ठगों ने एक दो नहीं बल्कि 32 लोगों को कौशल्या विहार में सस्ते में प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा देकर लगभग एक करोड़ का चूना लगाया।
पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उनको रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारियों से जान-पहचान होने के कारण आसानी से मकान व जमीन मिलने का दावा किया था। जब पैसे देने के बाद भी मकान और जमीन नहीं मिला तब पीड़ितों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तीन आरोपियों अभय कुमार यादव, चेतना यादव और उसके भाई निहाल यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस लोगों की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।