
रायपुर, 24 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य में एथनिक और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज पर्यटन विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पर्यटन सचिव अन्बलगन पी. ने की। बैठक में सूचना नेटवर्क को सुदृढ़ करने और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।
सचिव अन्बलगन ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी संबंधित पक्षों का एक मंच पर आना सकारात्मक संकेत है। उन्होंने बताया कि 2020 की पर्यटन नीति को संशोधित किया जाएगा ताकि इसे आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप ढाला जा सके। इसके साथ ही होम स्टे गाइडलाइंस को भी एक ठोस फ्रेमवर्क के अंतर्गत लाने का प्रयास किया जा रहा है।
टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि पर्यटकों और स्टेकहोल्डर्स को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक इंटरेक्टिव पोर्टल और नया मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया जा रहा है।
बैठक में छत्तीसगढ़ ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों ने बहुमूल्य सुझाव दिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन से रियायतें देने की मांग की।