
रायपुर, 30 सितम्बर 2024: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री की अध्यक्षता में आज महानदी भवन में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा हेतु मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान लगाया गया। किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी का निर्णय लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, और धान उठाव के लिए 31 मार्च तक का समय तय किया गया है।
बैठक में मक्का खरीदी के लिए नेफेड और एनसीसीएफ एजेंसियों को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई। बारदाना खरीदी के लिए जूट कमिश्नर और जेम के माध्यम से खरीद की जाएगी।