
कोरबा। डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने केबीसी जूनियर के इस सीजन में महज 11 वर्ष की आयु में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। केबीसी जूनियर का बहुप्रतीक्षित पहला एपिसोड सोमवार रात प्रसारित हुआ, जिसमें अर्जुन के असाधारण ज्ञान और तेज़ सोच की अमिताभ बच्चन ने जमकर सराहना की।अर्जुन, जो इस शो पर अपने माता-पिता और छोटी बहन नैना के साथ आए थे, न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि कोरबा शहर के लिए भी गर्व का कारण बने। उनका यह अद्वितीय सफलता की कहानी और भी विशेष बन जाती है, क्योंकि कोरबा के एक छोटे से छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धि हासिल की। हालांकि, जब अर्जुन को 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने समझदारी से खेल छोड़ने का निर्णय लिया, जिससे उनकी जीत सुरक्षित रही।