
नई दिल्ली।दीपावली के बाद से ही सोना-चांदी के भाव में लगातार गिरावट आ रही थी। इसके आज कई दिनों के बाद दोनों के ही भाव में तेजी आई है। कल सुबह बेहद गिरावट के बाद शुरू होने के बाद भी इन दोनों के भाव कल दिन में भी बढ़े थे।आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को जारी भाव के मुताबिक आज 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 77480 रुपये हैं। यह कल 76556 रुपये से शुरू हुए थे और रात में 76780 पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव आज 77170 रुपये हैं। यह कल 76249 रुपये से शुरू हुए थे और रात में 76473 रुपये पर बंद हुए थे।
सोने की अन्य वेरायटियों की यह स्थिति
इनके अलावा 916 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव आज 70972 रुपये हैं। यह कल 70125 रुपये से शुरू हुए थे और 70331 रुपये पर बंद हुए थे। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव आज 58110 रुपये हैं। यह कल 57417 रुपये से शुरू हुए थे और 57585 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 585 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव आज 45326 रुपये हैं। यह कल 44785 रुपये से शुरू होकर 44916 रुपये पर बंद हुए थे।
आज चांदी भी हुई खासी महंगी
कल के मुकाबले आज चांदी के दामों में भी भारी उछाल आया है। आज 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 91767 रुपये है। इसके विपरीत कल गिरावट के साथ चांदी 90153 रुपये से शुरू हुई थी और 90369 रुपये के साथ बंद हुई थी।