
राजनांदगांव। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग समय की बचत के लिए तेज गति से वाहन चलाने को प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन इस जल्दबाजी का नतीजा सड़कों पर बढ़ते हादसों के रूप में सामने आ रहा है। सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी और लापरवाही के चलते न केवल अनमोल जिंदगियां खतरे में पड़ रही हैं, बल्कि परिवार भी असमय अपनों को खोने का दर्द झेल रहे हैं। इस बीच डोंगरगढ़ के बीरेंद्र साहू और ज्योति साहू ने अपनी सगाई को एक सामाजिक संदेश का मंच बना दिया। दरअसल रविवार रात ग्राम करियाटोला में हुए सगाई समारोह में जब बीरेंद्र और ज्योति ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और साथ ही हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का अनोखा संदेश दिया। इस पहल ने समारोह में मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा और सड़क सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया।