
रायपुर, 19 दिसंबर 2024:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नवा रायपुर अटल नगर को आधुनिक और भविष्य के शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में काम हो रहा है। इसी क्रम में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर नवा रायपुर के लिए अगले 25 वर्षों तक निर्बाध पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई गई है।
इस योजना के तहत अभनपुर के पास कोड़ापार से थनौद टीला एनीकट तक 16 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस परियोजना पर लगभग 109 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वर्तमान में गर्मियों के दौरान पानी की कमी से बचने के लिए कोड़ापार से थनौद तक प्राकृतिक खुली नहर से पानी आपूर्ति की जाती है, जिससे बड़ी मात्रा में पानी का नुकसान होता है।
पाइपलाइन बिछाने से पानी की वास्तविक क्षमता का उपयोग सुनिश्चित होगा और खुली नहर के माध्यम से होने वाले पानी के नुकसान को रोका जा सकेगा। इस परियोजना के पूरा होने से नवा रायपुर के निवासियों को भविष्य में पेयजल से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।