
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने आवास में उन्होंने आखिरी सांस ली। वाशिंगटन पोस्ट ने उनके बेटे जेम्स ई कार्टर-III के हवाले से बताया कि अस्पताल में लंबे समय तक रहने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने घर वापस चलने की इच्छा जताई और घर पर रहकर इलाज लेने को कहा। इसके बाद उन्हें घर लाया गया था।
जिम कार्टर के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने शोक जताया है। जो बाइडेन ने उन्हें एक असाधारण नेता, राजनेता और मानवतावादी बताया। अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति 1976 में जिम कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति बने थे। जिम कार्टर को कैंप डेविड समझौते के लिए याद किया जाता है। इसी समझौते के तहत 1967 के छह दिवसीय युद्ध में कब्जाए गए क्षेत्र से पहली बार इजरायल की वापसी हुई और इजरायल-मिस्र के बीच शांति संधि हुई। इन्होंने देशी तेल के सस्ते विकल्प के तौर पर अक्षय ऊर्जा का बीड़ा उठाया।
जिमी कार्टर को अमेरिका में उनके कार्यों के सम्मान में जिसमें “अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढने, लोकतंत्र और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने और आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।