रायपुर, 08 अप्रैल 2025। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल बंजारा महाकुंभ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया था।
मुख्यमंत्री ने बंजारा समाज के ऐतिहासिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज प्राचीनकाल से व्यापार में अग्रणी रहा है। उन्होंने देश की आज़ादी में बंजारा समुदाय के योगदान को भी याद किया। मुख्यमंत्री को परंपरागत बंजारा वेशभूषा पहनाकर सम्मानित किया गया और बंजारा समाज की ओर से प्रकाशित एक पुस्तिका भेंट की गई।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य गुरु नानक देव व संत सेवालाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की।
उन्होंने कहा, “बंजारा समाज व्यापार की पुरातन परंपरा को निभाता आया है। लखी शाह जैसे महापुरुषों ने अपने साहस और परोपकार से समाज को गौरव दिलाया है।”
मुख्यमंत्री ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके गांव बगिया के आसपास के क्षेत्रों में बंजारा समाज की बड़ी आबादी है, जिनसे उनके आत्मीय संबंध हैं। उन्होंने हथगड़ा गांव का जिक्र किया जहां के निवासी कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हैं और आसपास के आयोजनों में उनकी प्रमुख भूमिका रहती है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया:
18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पहली कैबिनेट में
उन्होंने भगवान राम से जुड़ी योजनाओं जैसे रामलला दर्शन योजना और तीर्थ यात्रा योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि पूरे देश में बंजारा समाज की संस्कृति, भाषा, त्योहार एक जैसे हैं और यह समाज प्रकृति पूजक है।
अन्य प्रमुख अतिथियों में महंत स्वामी उमेशानंद गिरी, राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल, पूर्व सांसद उमेश जाधव, संघ अध्यक्ष शंकर पवार, प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव रामजी नायक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रस्तावित स्ट्रेंजर हाउस/पूल पार्टी का पुलिस ने बड़ा राजफाश किया है। सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से प्रचारित किए जा रहे इस इवेंट को आयोजित करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई...
मध्य प्रदेश पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस आरक्षक के 7500 पदों के लिए भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के...
रायपुर।रायपुर के दलदल सिवनी से शनिवार को अचानक लापता हुए दो बच्चे ओडिशा के पुरी में मिले हैं। परिजनों के व्हाट अप स्टेटस देखने के बाद कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और बच्चों के पुरी में सुरक्षित होने की...
केंद्र सरकार ने प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के लिए एक बड़े फेरबदल के तहत 35 वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस व्यापक पुनर्गठन में मध्य प्रदेश कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी पवन कुमार शर्मा को उप...
राजस्थान के अजमेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांड करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। शनिवार शाम से लेकर पूरी रात सांड को नीचे उतारने के लिए प्रशासन...
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर और राजिम के बीच बेहतर यात्री सुविधा के लिए नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर...
भाटापारा। भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े चोरों ने पांच लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक...
रायपुर, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले के बाद से प्रदेशभर में आवेदन और स्थापना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। अब तक 58,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें...
कर्नाटक में देसी पिस्तौल और चाकुओं से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने विजयपुरा में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कथित तौर पर लूटपाट की। उन्होंने कर्मचारियों को बांधकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार...
रायपुर, 14 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। अब एक ही जमीन पर दर्ज अलग-अलग किसान परिवारों को योजना का लाभ अलग-अलग मिलेगा। हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता...