
भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे जवाबी अभियानों के बीच सीमा पर हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा क्षेत्रों में नागरिकों को निशाना बनाने की नापाक कोशिशें कर रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है। मेघालय सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे क्षेत्रों में संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।
खासतौर पर ईस्ट खासी हिल्स जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर के भीतर आने वाले इलाकों में दो महीने के लिए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह कर्फ्यू हर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह कदम उस समय उठाया गया है जब सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों और संदिग्धों की गिरफ्तारी की घटनाएं सामने आई हैं। राज्य सरकार का कहना है कि कड़ी निगरानी और सतर्कता से ही सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर गोलीबारी कर रहा है। भारत की ओर से लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।