
रायपुर, 28 मई 2025 | संवाददाता: ई- खबऱी डेस्क। कांकेर जिले के मांदरी गांव में सुशासन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री ने रास्ते में आंगनबाड़ी भवन देखकर वहां रुकने का निर्णय लिया और बच्चों से आत्मीय मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के आगमन से केंद्र में उत्साह का माहौल बन गया। बच्चों ने स्थानीय फूलों से बना गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए कविता सुनाई। मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट उपहार में दी और स्नेहपूर्वक बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी में दी जा रही सुविधाओं और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी अधिकारियों से ली। साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसव राजु एस, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।