
रूस और यूक्रेन के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। “द मास्को टाइम्स” की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने सीमा के दूसरी ओर 50 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही यूक्रेन के कई गांवों पर कब्जे का दावा भी किया गया है। सीमा क्षेत्र में रूस की बढ़ती आक्रामकता की आशंका के बीच शनिवार को यूक्रेन ने रूसी सीमा से सटे सुमी क्षेत्र के 11 और गांवों को खाली करने का आदेश जारी किया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब यह आशंका तेज होती जा रही है कि रूस फिर से जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है।
लंबे समय से रूस और यूक्रेन एक दूसरे पर ड्रोन और हवाई हमले करते रहे हैं, लेकिन ताजा रिपोर्टों के अनुसार रूस ने यूक्रेन पर फिर से जमीनी हमला करने के इरादे से सीमा के दूसरी ओर 50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर यूक्रेनी क्षेत्र में कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। कीव ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि रूस ने हाल के हफ्तों में सुमी क्षेत्र के पास कई गांवों पर नियंत्रण कर लिया है।
यूक्रेन की सीमा सुरक्षा सेवा के प्रवक्ता एंड्री डेमचेंको ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि रूस सुमी पर हमले का प्रयास कर सकता है। यूक्रेनी प्रशासन ने बताया कि सीमा से लगभग 30 किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को खाली करने का निर्णय “सीमावर्ती समुदायों पर लगातार हो रही गोलाबारी और नागरिकों की जान को खतरे” को देखते हुए लिया गया है। अब तक सुमी क्षेत्र की 213 बस्तियों को खाली करने का आदेश दिया जा चुका है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि उसके सैनिकों ने सुमी क्षेत्र के एक और गांव वोडोलागी पर भी कब्जा कर लिया है।