
कोल्हापुर जिले के राधानगरी तहसील स्थित राउतवाड़ी झरने पर सेल्फी लेने के दौरान एक पर्यटक तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद अन्य पर्यटकों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना लापरवाही का नतीजा थी, जिसके कारण पर्यटक की जान पर बन आई थी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक झरने के पानी में उतरकर फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में गिर पड़ा। कुछ ही पलों में वह बहने लगा, जिससे स्थिति काफी गंभीर हो गई थी।
झरने के पास मौजूद अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिना किसी देरी के युवक को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि, बचाव के लिए उचित उपकरण उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन সম্মিলিত प्रयासों से अंततः युवक को पानी से बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई।
बताया जा रहा है कि सेल्फी लेते समय युवक का मोबाइल फोन भी पानी में बह गया। हालांकि, जान बचने के आगे मोबाइल का नुकसान मामूली ही माना जा रहा है। यह घटना पर्यटकों के लिए एक सबक है कि प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा नियमों का पालन करना और लापरवाही से बचना कितना जरूरी है।










