
लद्दाख के गलवान घाटी के संवेदनशील चारबाग इलाके में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ। भूस्खलन के कारण सेना के एक वाहन पर भारी बोल्डर गिरने से दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर लेह के 153 जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुआ जब सेना का एक काफिला दुरबुक से चोंगताश की ओर नियमित प्रशिक्षण यात्रा पर था। इस दौरान भूस्खलन के कारण एक भारी बोल्डर सैन्य वाहन पर आ गिरा। यह क्षेत्र अपनी दुर्गम और ऊबड़-खाबड़ भौगोलिक संरचना के लिए जाना जाता है, जहां खासकर बारिश के मौसम में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है।
हादसे में शहीद हुए अधिकारियों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया (14 सिंध हॉर्स) और सूबेदार दलजीत सिंह (14 सिंध हॉर्स) के रूप में हुई है। वहीं, घायल सैनिकों में मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित, और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) शामिल हैं। घायलों का इलाज लेह के सैन्य अस्पताल में चल रहा है। सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।










