
रायपुर, 7 अगस्त 2025।जांजगीर-चांपा जिले में आज एक भावुक और अविस्मरणीय पल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हेलीपैड पर पहुंचते ही तीन वर्षीय बच्ची सृष्टि पांडेय को गोद में उठा लिया। आत्मीय मुस्कान और स्नेह से भरे इस पल ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।
ग्राम भणेसर निवासी किसान योगेंद्र पांडेय अपनी बेटी सृष्टि को लेकर विशेष रूप से मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री की नजर जैसे ही मासूम सृष्टि पर पड़ी, उन्होंने तुरंत उसे गोद में भरकर दुलार किया। इस दौरान सृष्टि की आंखों में खुशी की चमक और वातावरण में फैली आत्मीयता ने सभी को भावुक कर दिया।
योगेंद्र पांडेय ने कहा, “मुख्यमंत्री के आने की खबर सुनते ही तय किया कि बेटी को उनसे मिलवाऊं। उन्होंने जैसे ही उसे गोद में उठाया, यह हमारे जीवन का सबसे अनमोल पल बन गया। इसे हम जीवन भर याद रखेंगे।”
सृष्टि वर्तमान में नर्सरी कक्षा की छात्रा हैं और अपने परिवार के साथ साधारण किसान जीवन व्यतीत कर रही हैं।