
रायपुर। (Ekhabri) नगर पालिक निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग ने पंडरी स्थित चाय गोविन्दम दुकान पर गंदगी फैलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए 3000 रुपये ई-जुर्माना लगाया है।
यह कार्रवाई निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर की गई। जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे और जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की मौजूदगी में टीम ने पंडरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाने की शिकायत सही पाए जाने पर चाय गोविन्दम दुकान के संचालक को भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जनशिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर समाधान किया जाएगा।