
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सौजन्य भेंट की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में महिला सशक्तिकरण, बच्चों के पोषण, और शिक्षा से संबंधित चल रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इन क्षेत्रों में और प्रभावी तरीके से काम करेंगे।
इस अवसर पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला और बाल विकास योजनाओं में केंद्र का सहयोग मिलने से प्रदेश में समाज के कमजोर वर्गों को विशेष लाभ मिलेगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।