
सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। कोपरा नदी में रील बनाने के दौरान चार दोस्तों में से तीन की डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि गुंजरो गांव के चार दोस्त कोपरा नदी में नहाने और रील बनाने गए थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिससे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। चौथा दोस्त किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया और उसने घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया।
इस दौरान स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव भी मौके पर मौजूद रहे। तीनों मृतक गुंजरो गांव के निवासी थे। इस हादसे ने उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।