
देशभर में त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। रायपुर और बिलासपुर से चलने वाली ट्रेनों में नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के समय स्लीपर और एसी डिब्बों में चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। ये गिरोह खासकर रात में सफर करते हैं और महिलाओं को निशाना बनाते हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने यात्रियों को अलर्ट करते हुए सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने कीमती सामान खुद संभालें, अनजान लोगों से ज्यादा बातचीत न करें और कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत जवानों को सूचना दें।
रायपुर स्टेशन पर त्योहार के दौरान रोजाना एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। भीड़ और वेटिंग टिकट की वजह से यात्रियों का सामान इधर-उधर होने के कारण चोर आसानी से चोरी कर लेते हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जवानों की लगातार गश्त और यात्री सतर्कता से चोरी की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।