
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। हालांकि, मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर मेजबानों ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।रेनशॉ और एलेक्स कैरी के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी होने के बाद कैरी आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट पर 183 रन हो गया है। इससे पहले वाशिंगटन सुंदर ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है। वाशिंगटन की गेंद पर शॉर्ट विराट कोहली को कैच थमा बैठे और 41 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।












