
रायपुर, 26 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा आस्था, पवित्रता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का पर्व है, जो सूर्यदेव और छठ मइया की उपासना के माध्यम से मानव और प्रकृति के मधुर संबंध का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छठ पर्व का प्रत्येक अनुष्ठान — अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से लेकर उदीयमान सूर्य की आराधना तक — जीवन में अनुशासन, संयम और स्वच्छता के महत्व को दर्शाता है। यह पर्व समाज में सामूहिकता, पारिवारिक एकता और सद्भावना की भावना को सशक्त बनाता है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि छठ पर्व के अवसर पर सूर्योपासना के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, जलस्रोतों की स्वच्छता और समाज में सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लें।












