
रायपुर। मंगलवार को रायपुर में नगर निगम ने मदर टेरेसा वार्ड में शिविर लगाया। इस शिविर में पहुंचे माहापौर एजाज ढेबर के सामने भाजपा नेता दीपक सुअर की तस्वीर वाला कुर्ता पहनकर आए। दीपक भारद्वाज ने कहा कि शहर सुअरों से कब मुक्त होगा। स्मार्ट सिटी के दावों पर ये सुअर बदनुमा दाग लगा रहे हैं। इनकी गंदगी से लोग भी परेशान हैं। दीपक भारद्वाज की शिकायत माहापौर और विधायक कुलदीप जुनेजा ने सुनी और जल्द ही सुअरों को हटाने का आश्वासन दिया।
तो होनी चाहिए एफआईआर
भाजपा नेता दीपक भारद्वाज ने प्रतीकात्मक विरोध के तहत अपने कुर्ते में सुअर की फोटो बना कर उसमे सब्बो सुअर हमर दुआर कहां हे नगर निगम सरकार स्लोगन लिखा। मदर टेरेसा वार्ड के कांग्रेसी पार्षद अजीत कुकरेजा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट किया था कि वे चुनाव जीतने के बाद 15 दिनों में वार्ड से सुअरों को बाहर कर देंगे, मगर लगभग 1 साल पूरा होने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ। दीपक भारद्वाज ने कहा कि वादे पूरे न करने वाले नेताओं पर ठगी का केस दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सुअरों के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आगे वो और आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
आज यहां लगेगा शिविर
मंगलवार को नगर निगम जोन 3 के मदर टेरेसा वार्ड 48 और सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 47 के तहत कटोरा तालाब उद्यान में शिविर लगाया था। दोनो वार्डों में प्राप्त कुल 1129 आवेदनों के पर कार्रवाई की जा रही है। अब 17 फरवरी को 11 से 2 बजे तक ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 के पंचपथ पारा चौक और दोपहर ढाई से साढे पांच बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 के डीडी नगर सेक्टर 2 सामुदायिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।