
वर्चुअल डेटिंग को रोचक और उपयोगी बनाने के लिए फेसबुक ने अपने डेटिंग एप में आडियो डेट्स सहित कुछ नए फीचर जोड़े हैं। यह आडियो डेट्स यूजर को किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत करने का मौका देता है, जो उससे मेल खाते हैं। जब आप किसी से बात करने का प्रयास करेंगे तो दूसरे व्यक्ति को एक आमंत्रण प्राप्त होगा। अगर वह आमंत्रण स्वीकार कर लेता है तो दोनों व्यक्ति आपस में चैट कर पाएंगे।
अमेरिकन टेक्नोलाजी न्यूज एंड मीडिया नेटवर्क वर्ज के मुताबिक फेसबुक यूजर को दो और फीचर की भी सुविधा देने जा रहा है, जिसके मार्फत वे अपने जैसे मेल खाते व्यक्ति से संपर्क कर सकेंगे। पहला फीचर है ‘मैच एनीवेयर”। इसके जरिये ऐसे लोगों से संपर्क किया जा सकता है जो एक जगह रूककर काम नहीं करते हैं। कंपनी ‘लकी पिक” नामक एक अन्य फीचर भी लांच कर रही है। इसके जरिये डेटिंग करने वाले ऐसे लोगों से भी संपर्क कर सकेंगे, जो उनकी प्राथमिकताओंसे मेल नहीं खाते हैं ।