
रेलवे कर्मचारियों को भी अब पुलिस की तरह निर्धारित वर्दी पहनकर ही ड्यूटी पर आना होगा। यानी आने वाले दिनों में रेल कर्मचारी भी अब वर्दी पहन कर डयूटी करते नजर आएंगेंं। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है कि रेलवे कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहनकर ही ड्यूटी पर आएं। साथ ही चेतावनी दी है कि इसका पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे के कई श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता का भुगतान किया जाता है। चालक, सहचालक, बुकिग क्लर्क, आरक्षण क्लर्क, स्टेशन मास्टर, ट्रैकमैन, टिकट निरीक्षक, सहित कई श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिया जाता है। इनके लिए वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले भी इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं होने की शिकायत अधिकारियों को मिल रही है। इसे ध्यान में रखकर इस बार सख्त कदम उठाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वर्दी नहीं पहनना कार्यालय शिष्टाचार के प्रति लापरवाही है।