
पंजाब के जिला होशियारपुर की रहीमपुर सब्जी मंडी से सोमवार तड़के साढ़े पांच बजे एक आढ़ती को हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता सफेद रंग की वरना कार में आए थे। अपहृत युवक की पहचान 22 साल के राजन के रूप में हुई। अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, राजन एमएस जयपाल एंड राजन फ्रूट कंपनी के नाम पर काम करता था। रोज की तरह राजन अपनी कार में मंडी जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने कार सहित अपहरण कर लिया। बाद में फोन पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अपहृत आढ़ती राजन के चाचा ने बताया कि पहले उनका भतीजा दुकान पर आता है, उसके बाद वह और फिर उनके बड़े भाई दुकान पर आते हैं। आज सुबह जब वह 5 बजकर 10 मिनट पर वह काम पर पहुंचे तो उनके बड़े भाई मंडी से आ रहे थे। इस दौरान राजन काम पर नहीं पहुंचा। यह सुनकर राजन के चाचा हैरान रह गए। जब उन्होंने राजन के फोन पर फोन किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। फिर उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस राजन का पता लगाने में जुटी हुई है।










