
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने फिर 26 जनवरी दोहराने की धमकी दी है। यह बात उन्होंने मुंबई के आजाद मैदान में संयुक्त शेतकारी कामगार मोर्चा की ओर से आयोजित किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से कही।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन अभी लंबा चलेगा। उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि आप हमारी बैठक रोकने की कोशिश करोगे तो हम भी आपकी बैठक रोकेंगे। टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार अपना रवैया ठीक कर ले, नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है। चार लाख ट्रैक्टर तैयार हैं।
गौर हो कि इस वर्ष 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के बाद कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। बड़ी संख्या में लाल किले में घुसकर तिरंगे का अपमान और उपद्रव व हिंसा की गई थी। हालांकि हिंसा के बाद राकेश टिकैत ने रोते हुए इसे सरकार प्रायोजित हिंसा बताकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश करार दिया था, लेकिन अब वह स्वयं 26 जनवरी दोहराने की धमकी दे रहे हैं।