भाजपा के बवाल में जगतगुरु की एंट्री: मंत्री रुद्र कुमार के बंगले में तोड़फोड़ के आरोप, एससी-एसटी एट्रोसिटी में कार्रवाई की मांग

रायपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधानसभा थाने में भाजपा का धरना खत्म हो गया। अब इस विवाद में धार्मिक भावनाओं का एंगल भी शामिल हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर सतनामी पंथ के जगतगुरु और राज्य सरकार में पीएचई मंत्री रुद्र कुमार के बंगले में भी तोड़फोड़ की कोशिश का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस से बात करते हुए गुरु रुद्र कुमार ने कहा, मुंगेली के कुछ लोग उनसे मिलने आए थे। उन्होंने उनको बुलाकर बात सुनी। उसके बाद वे लोग बाहर निकल गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला आ रहा था, इस वजह से वे लोग बंगले से बाहर रुक गए। तभी भाजपा के नेताओं-कार्यकतार्ओं ने उनपर हमला कर दिया। उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट हुई। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी उनके साथ मारपीट की है और गाली दिया है। गुरु रुद्र कुमार ने कहा, दोनों युवक आदिवासी और एससी समाज से थे। ऐसे में राजेश मूणत और उनके कार्यकर्ताओं के ऊपरएससी-एसटी एट्रोसिटी की कार्रवाई भी होनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा, भाजपा कार्यकतार्ओं ने गुरु रुद्र कुमार के बंगले पर हमला किया। बंगले की नामपट्टिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई। होर्डिंग आदि तोड़ दिया। भाजपा वालों को यह भी नहीं सूझा कि यह सतनामी समाज के धर्मगुरु का घर है। शुक्ला ने कहा, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इन लोगों की तरह हम भी सड़क पर उतर गए तो भाजपा झेल नहीं पाएगी। आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक राम ध्रुव ने कहा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एससी-एसटी वर्ग के युवकों के साथ मारपीट की। गाली-गलौज किया। उसके बाद राजनीति करने की कोशिश की। उनके खिलाफ एट्रोसिटी का मामला दर्ज होना चाहिए। गुरु रुद्र कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर भी मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भाजपा के बड़े नेताओं ने पीड़ित के संबंध में जानकारी लिए बिना मूणत के पक्ष में थाने में हंगामा किया, धरना दिया। भाजपा के पूर्व मंत्री ने अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति से मारपीट की, गाली-गलौज किया। उसके बाद भी मूणत पर कार्रवाई की जगह उनको संरक्षण देना अनुचित है। यह भाजपा का अनुसूचित जाति-जनजाति विरोधी चरित्र है जो अब उजागर हो रहा है।
राजेश मूणत ने अभद्रता की सारी सीमाओं को पार कर दिया: शुक्ला
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत ने अभद्रता की सारी सीमाओं को पार कर दिया। सोशल मीडिया में जो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे है उसमे साफ है कि ऐसा व्यक्ति जो इस प्रदेश में 15 साल मंत्री रहा है वह मां-बहन की गाली का बार-बार प्रयोग कर रहा। मारपीट और कानून व्यवस्था को हाथ में लेने को उद्दत दिख रहे है। पुलिस के अधिकारियों के लिये असंसदीय अमर्यादित शब्दों का प्रयोग मूणत ने किया। थाने में भी मूणत और उनके सहयोगी, पुलिसकर्मियों पर आक्रमण करते दिख रहे है। कांग्रेस ने सिंधिया या भाजपा नेता को काले झंडे दिखाने का कोई घोषित कार्यक्रम नही जारी किया था, न ही हमारे एनएसयूआई, युवा कांग्रेस अथवा किसी मोर्चा संगठन का कोई पदाधिकारी विरोध करने गया था। भाजपा ने गलत राजनैतिक परंपरा की शुरूआत की है जो अनुचित है लेकिन ऐसी परंपराओ की प्रतिध्वनि और प्रतिक्रिया होनी थी स्वाभाविक है। पत्रकारवार्ता में प्रदेश महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रवक्ता आर.पी. सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, अमित श्रीवास्तव, वंदना राजपूत, अजय गंगवानी, मणी प्रकाश वैष्णव, सुंदर जोगी उपस्थित थे।
निर्दोष नौजवानों के साथ मारपीट की:धु्रव
आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक राम ध्रुव ने कहा कि मंत्री राजेश मूणत ने एससी, एसटी वर्ग के निर्दोष नौजवानों के साथ मारपीट की, गाली दी। उसके बाद राजनीति करने की कोशिश किया। उनके खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भाजपा मूलरूप से विध्वंसक पार्टी है। पहले खुद कानून को तोड़ते हैं, उसके बाद धरना देते है। यह भाजपा का समाज विरोधी चरित्र है। मूणत और भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को दूषित करने की कोशिश किया है।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

गुरु गोविंद सिंह शाखा के स्वयंसेवकों ने मनाई विजयदशमी

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
रायपुर। विजयदशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को सियान सदन टाटीबंध, रायपुर में गुरु गोविंद सिंह प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस मौके पर समाजसेवी ईश्वर दयाल अग्रवाल, भारतीय सेना से...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

126वीं मन की बात: तिरंगा लहराकर बेटियों ने बढ़ाया मान

By User 6 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 28 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’...

करूर भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, एक्टर विजय की पार्टी के 2 नेताओं पर FIR

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कळगम्’ (TVK) की रैली में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने TVK के दो स्थानीय नेताओं आनंद...

गृह निर्माण मंडल संपत्तियां फ्री-होल्ड, हजारों आवंटियों को मिलेगा लाभ

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए गृह निर्माण मंडल की सभी योजनाओं की संपत्तियों को फ्री-होल्ड करने का रास्ता साफ कर दिया है। अब हितग्राहियों को जटिल लैण्ड डाइवर्सन प्रक्रिया और अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा मिलेगा।  ...