मानसून का दिन यानी कि मानसून का मौसम आते ही बागवानी का ख्याल सबसे पहले लोगों के मन में आता है हरे हरे पौधे और उनमें फूलों की और गार्डन की रौनक कई गुना बढ़ा देते हैं यही कारण है कि मौसम शुरू होते ही लोग अपने प्लांट्स की छटाई करते हैं और कुछ नए पौधे लगाकर खूबसूरत लोग देते हैं। तो क्यों न आज हम जाने की बारिश के दिनों में गार्डन में होने वाली समस्या से कैसे निपटा जा सकता है।
मानसून में निकलने वाले कुछ कीड़े पौधों के लिए अच्छे माने जाते हैं । जैसे मिट्टी में रहने वाले केंचुए मिट्टी को नाइट्रेटिंग करने का काम करते हैं। हालांकि, कुछ कीड़े प्लांट्स को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। वहीं पौधों से पानी न निकलने की स्थिति में कई तरह के कीड़े लगने की संभावना बढ़ भी जाती है। इसलिए पौधों का ड्रेनेज सिस्टम अच्छे से जांच लें।
पानी डालें संभाल कर
बारिश के दिनों में वैसे ही पौधों में बरसात का पानी गिरता है और उन्हें पानी मिल जाता है लेकिन अगर आप असावधानी बनाते हुए इसमें और अतिरिक्त पानी डालने तो इन पौधों के सड़ने की समस्या सामने आ जाती है। मानसून के दौरान पौधों को काफी पानी मिल जाता है। जिसके कारण ज्यादा भार पड़ने से पौधों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और पौधों की ग्रोथ भी कम हो जाती है। इसलिए समय-समय पर गमलों की जांच करते रहें और दोपहर तीन बजे के बाद पौधों में पानी न डालें।
इनडोर प्लांट्स को हेल्दी रखने के लिए हफ्ते में एक बार इन पर कीटनाशक का छिड़काव जरूर करे। जिससे इन पौधों में कीड़े नहीं लगेंगे। वहीं आउटडोर प्लांट्स का रख-रखाव करने के लिए आप इन पर प्लास्टिक की छेद वाली चादर डाल सकते हैं। इससे पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहेगा और इनमें पानी का अधिक भराव भी नहीं होगा।
पौधों को रखे वेंटिलेशन वाली जगह में
पौधों को वेंटीलेशन और धूप की बेहद जरूरत होती है इसके लिए हमें आवश्यक है कि पौधों को धूप में ले ऐसी जगह में रखें। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पौधों में फर्टिलाइजर्स का छिड़काव जरूर करें। मगर ध्यान रहे पौधों में खाद डालने के लिए सुबह का समय ही बेहतर रहता है।
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में हुए बड़े सुधारों के बाद 22 सितंबर से कई रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने जा रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को हुई बैठक में 12% और 28% जीएसटी...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक्सप्रेस-वे किनारे लावारिस ट्रॉली बैग मिलने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग के पास पाए गए ये सभी बैग नए हैं और काटे हुए...
शहरों में घर का कामकाज अब मेड, कुक, ड्राइवर या नैनी के बिना लगभग असंभव हो गया है। लेकिन कर्नाटक सरकार का नया कदम इस सुविधा को महंगा बना सकता है। राज्य सरकार डोमेस्टिक वर्कर्स बिल लाने की तैयारी में...
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय एल्युमिनी एसोसिएशन (KTUJMAA) ने रविवार को अपना पहला पूर्व छात्र सम्मेलन कठाडीह परिसर में आयोजित किया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुआ, जिसमें 2007 से लेकर 2025 तक...
भाटापारा। भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े चोरों ने पांच लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक...
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर और राजिम के बीच बेहतर यात्री सुविधा के लिए नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर...
भोपाल से रायपुर के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट शनिवार से हर दिन नियमित रूप से उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती थी। ऐसे में यात्रियों को अपनी...
कर्नाटक में देसी पिस्तौल और चाकुओं से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने विजयपुरा में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कथित तौर पर लूटपाट की। उन्होंने कर्मचारियों को बांधकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार...
रायपुर, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले के बाद से प्रदेशभर में आवेदन और स्थापना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। अब तक 58,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें...
त्योहारी सीजन से ठीक पहले सरकार की ओर से किए गए GST स्ट्रक्चर में बदलाव का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिल रहा है। मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में बंपर कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने...