
हैदराबाद- हैदराबाद में सोमवार को चार्ज करते समय दो इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई है- बता दें कि यह पूरी घटना कुशाईगुड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां चार्ज करते समय दो इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई, हालांकि अच्छी बात ये रही इस घटना से कोई घायल नहीं हुआ है. इलेक्ट्रिक बाइक खरिदने वाले टी. हरिबाबू ने खुद इस बात की जानकारी दी है. टी. हरिबाबू ने कहा कि उन्होंने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी हैं. शाम करीब चार बजे उसने दोनों बाइकों को अपने घर के सामने चार्ज कर रखा था. एक घंटे बाद उन्होंने जोरदार धमाका सुना और घर से बाहर निकले तो देखा कि दोनों दोपहिया वाहन आग की लपटों में घिर गए हैं. उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे. आग पास के बिजली के तारों में भी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया- बता दें कि हैदराबाद में तीन दिन में यह दूसरी घटना है. वनस्थलीपुरम की एनजीओ कॉलोनी में शनिवार को एक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना तब हुई जब कोटेश्वर राव ने अपनी खड़ी बाइक को चार्ज करने के लिए स्विच ऑन किया, लेकिन उसमें विस्फोट हो गया. उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में जलने के निशान हैं. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.