अमेरिका में घृणा फैलाने के उद्देश्य से महीने भर के भीतर दूसरी बार न्यूयार्क में एक हिंदू मंदिर के सामने खड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सीबीएसन्यूज डाट काम के अनुसार, सर्विलांस वीडियो में दिख रहा है कि प्रतिमा को गिराने के लिए एक व्यक्ति हथौड़े से गांधी की प्रतिमा को तोड़ रहा है, बाद में छह और लोग आते हैं और प्रतिमा को गिरा देते हैं।
साउथ रिचमंड हिल स्थित श्री तुलसी मंदिर के संस्थापक लखराम महाराज कहते हैं कि यह सब देखकर बहुत दुख हो रहा है। महाराज ने मलबे में तब्दील गांधी प्रतिमा को ढंक दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराज ने कहा कि इस घटना से समुदाय के बहुत से लोग मंदिर जाने से डरेंगे। घृणा का स्तर इसी से पता चलता है कि मंदिर पर ‘डाग” लिख दिया गया है।
महाराज ने बताया कि मंदिर प्रशासन दोबारा इसे लगाने में सक्षम नहीं है, क्योंकि यह प्रतिमा हैंडिक्राफ्टेड थी, जिसकी कीमत चार हजार डालर पड़ेगी। जांच अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह पहले भी इसी तरह महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। न्यूयार्क पुलिस दोनों ही घटनाओं की जांच कर रही है। इससे पहले भी अमेरिका में महात्मा गांधी की कई प्रतिमाएं तोड़ी गई हैं।