
आगरा।केरला एक्सप्रेस में 25 लाख रुपये से भरा एक बैग मिलने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यह बैग आगरा कैंट जीआरपी की एस्कॉर्ट टीम को मिला। बैग में सभी नोट 500 रुपये के थे।
जब अधिकारियों ने बैग के मालिक का पता लगाने की कोशिश की, तो सफलता नहीं मिली। बैग में एक मोबाइल फोन भी मिला, लेकिन इससे भी कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी।
फिलहाल खुफिया एजेंसियां और स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि बैग किसका है और पैसा कहां से आया। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।