छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रोजाना हो रही मौतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि कुछ जिलों में संक्रमण कम हुआ है पर रोजाना हो रही सैकड़ों मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाई लेवल मीटिग ली। सीएम बघेल ने बस्तर, राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के अफसरों से बात की और टीकाकरण और क्वारैंटाइन सेंटर बढ़ाने पर जोर दिया।फिलहाल सामने आ रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने अफसरों को कोविड टीकाकरण की प्रगति, मरीजों के इलाज की व्यवस्था , क्वारैंटाइन सेंटरों की स्थापना, आइसोलेशन वाले मरीजों की मॉनिटरिंग, कोविड जांच को बढ़ाने को कहा है। बैठक में बस्तर संभाग के जिलों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी), थाना प्रभारी (टीआई), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी स्तर के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े।