
दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के नाम पर एक नया कॉलेज स्थापित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के दो नए परिसरों के साथ बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 3 जनवरी को इसकी आधारशिला रख सकते हैं। 140 करोड़ रुपये की लागत से नजफगढ़ में सावरकर कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है, जिसे दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 2021 में मंजूरी दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है, और उनके द्वारा इसकी आधारशिला रखे जाने की पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय से होनी बाकी है। इसके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय के नए पूर्वी परिसर की स्थापना सूरजमल विहार में 373 करोड़ रुपये की लागत से होगी, जबकि पश्चिमी परिसर द्वारका में स्थापित होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के नाम पर भी एक कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया था। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे प्रमुख नेताओं के नामों पर कॉलेजों के प्रस्ताव भी रखे गए थे।