
रायपुर, 15 दिसंबर 2024:जनसम्पर्क विभाग ने “मैं हूँ बदलता बस्तर” नामक एक अभिनव पहल शुरू की है, जिसका विज्ञापन आज सभी प्रमुख अखबारों में प्रकाशित हुआ। इस विज्ञापन में एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही बस्तर के बदलते हालात पर आधारित वीडियो देखा जा सकता है।
यह वीडियो बस्तर में हुए सकारात्मक बदलावों को दर्शाता है, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की झलक दिखाई गई है। इस पहल के तहत राज्य सरकार द्वारा पिछले एक साल में नक्सल मोर्चे पर मिली बड़ी कामयाबी को भी उजागर किया गया है।
जनसम्पर्क विभाग का यह प्रयास सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस अनोखे प्रयोग में न केवल फिक्स्ड विज्ञापन दिए गए हैं, बल्कि वीडियो माध्यम से बस्तर के बदलावों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों को मुक्त कराते हुए वहां विकास कार्य शुरू किए हैं। यही सब “बदलता बस्तर” अभियान के वीडियो में दिखाया गया है, जो इस क्षेत्र में आए बदलावों की एक प्रेरणादायक तस्वीर पेश करता है।