उत्तर प्रदेश के हापुड़ के NH-9 पर एक भयानक सड़क हादसे में एक सिपाही समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं बोलेरो में सवार 3 दीगर लोग ज़ख्मी हो गए हैं। ज़ख्मियों को मेरठ रेफर किया गया है। जानकरी के अनुसार घटना में एक कॉन्स्टेबल, एक कार चालक और अपहरणकर्ता की मौत हो गई है। वहीं एक दारोगा, महिला कांस्टेबल, एक लड़की जिसका अपहरण किया गया था, गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एक लड़की के अगवा का मुकदमा दर्ज था। इस मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस गाजियाबाद से लड़की व अगवा करने वालों को बरामद कर लखीमपुर के लिए लौट रही थी। जैसे ही बोलेरो सवार पुलिस टीम हापुड़ के सिंभावली थाना इलाके के नेशनल हाइवे-9 पर पहुंची तभी बोलेरो गाड़ी कंट्रोल खो कर डिवाइडर पार दूसरी कार से जा टकराई।