
सक्ती। सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान मोहित रात्रे (18) निवासी रायपुरा भांठापारा के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहित रात्रे ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दो अलग-अलग तारीखों को जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पहली घटना 21 मार्च की रात गांव के एक खेत में और दूसरी घटना 13 अप्रैल को एक टूटे हुए मकान में हुई। आरोपी ने पीड़िता को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।










