
निर्देशक अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर काम करते नजर आयेंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन फिल्म होगी। शाहिद ने जफर की इस फिल्म की शूटिंग यूएई में शुरू कर दी है।
निर्देशक अली अब्बास जफर ने खुद ही इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर शेयर की है। साथ ही एक फोटो को भी जोडा है, इसमें वह शाहिद कपूर के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ अली ने कैप्शन में लिखा है, “चलो शुरू करते हैं, शाहिद कपूर क्या आप क्रेजी, बंदूक और गैंग्स की पागलपन वाली राइड के लिए तैयार हैं।”