फिल्मफेयर पुरस्कारों को कलाकार और फिल्मकार अपनी उपलब्धि के तौर पर गिनाते हैं, लेकिन अभिनेत्री कंगना रनोट इस संस्था पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। उन्होंने इसका कारण उन्हें बार-बार नामित करना बताया है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए लिखा, ‘मैंने 2014 से ही फिल्मफेयर जैसे अनैतिक, भ्रष्ट्र और पूरी तरह से पक्षपाती अवार्ड्स को बैन कर दिया था। इसके बाद भी मुझे अवार्ड शो में सम्मिलित होने के लिए बार-बार काल आते रहे। इस साल वे मुझे फिल्म थलाइवी के लिए अवार्ड देना चाहते थे। मैं यह जानकर चौंक गई कि वह मुझे अब भी नामित कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट अवार्ड समारोहों को प्रोत्साहित करना मेरे नैतिक मूल्यों के खिलाफ है। कोई बात नहीं, इसीलिए अब मैंने फिल्मफेयर पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। धन्यवाद।”
फिल्मफेयर अवार्ड्स का पहला आयोजन 1954 में फिल्मफेयर पत्रिका द्वारा किया गया था। अब इस अवार्ड समारोह का आयोजन हिंदी के साथ ही दक्षिण भारतीय, मराठी और पूर्वी भारतीय सिनेमा के लिए भी किया जाता है। चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की विजेता रहीं अभिनेत्री कंगना रनोट को साल 2007 में फिल्म गैंगस्टर के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। इसके बाद उन्हें अलग-अलग वर्षों में चार और फिल्मफेयर पुरस्कार मिले। कंगना अभी अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह इस फिल्म में अभिनय के साथ निर्देशन भी कर रही हैं।