
प्रयागराज में प्रसिद्ध महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो रही है, जिसमें देशभर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं। मेले के सफल आयोजन के लिए यूपी सरकार ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। बीच अडानी ग्रुप और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। यह ‘महाप्रसाद सेवा’ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान की जाएगी।
अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी ने प्रयागाराज कुंभ क्षेत्र में गीता प्रेस के आरती संग्रह पुस्तक की 1 करोड़ प्रतियां वितरित करने की घोषणा की है। गौतम अडानी ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “महाकुम्भ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है! यह हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से हम ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुम्भ में आए श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क अर्पित कर रहे हैं।
“गीता प्रेस की प्रशंसा करते हुए उद्योगपति अडानी ने कहा, “गीता प्रेस सनातन साहित्य के माध्यम से 100 वर्षों से राष्ट्र की सेवा कर रहा है। प्रेस के सम्मानित पदाधिकारियों से मिलकर प्रेरणा प्राप्त हुई और गीता प्रेस के उत्कृष्ट सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला। नि:स्वार्थ सेवाभाव और धर्म एवं संस्कृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना राष्ट्रप्रेम का ही एक रूप है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।”










