
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निवास में इन शिक्षकों से मुलाकात की और समायोजन के फैसले पर उन्हें बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे भी आत्मिक संतोष की प्राप्ति हुई है। हमारी सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ इन शिक्षकों की परेशानियों और संघर्ष को समझा है।”
दरअसल, सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति के बाद इन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने इन शिक्षकों को सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेशभर के 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को फिर से स्थायीत्व मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवा शिक्षकों से आत्मीय संवाद हुआ और उन्हें आग्रह किया गया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री ने सभी चयनित शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।