
कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक के आदिवासी बहुल वनांचल ग्राम सोनवाहि में डायरिया से दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। करीब बीस दिन पूर्व भी इस गांव में एक महिला की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन सोया रहा।
बीते कुछ समय से जिले के अलग-अलग क्षेत्र के गांवों से डायरिया फैलने और मौत की खबरें आती रही है। अब आदिवासी बाहुल्य वनांचल गांव सोनवाहि में एक महिला, एक पुरूष और दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
इस मौत की मीडिया में खबर आने के बाद एक्शन मोड़ में आए कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग ने गांव पहुंचकर लिया जायजा। इस मामले में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा करने की बात कही है।
सूत्रों की माने तो अबतक गांव में तीन लोगों की मौत का कारण कुएं का गंदा पानी पीना बता रहे हैं। इस पानी को पीने से गांव में डायरिया और मलेरिया फैला है। बरहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम बोड़ला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का ईलाज करा रही है।