
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते सक्रिय मामले भी आठ महीने बाद 20 लाख से ज्यादा हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 18 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले बढ़कर 20,18,825 हो गए हैं जो 235 दिन में सबसे अधिक और कुल मामलों का 5.23 प्रतिशत है।
विभिन्न राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,28,894 नए मामले मिले हैं जिसमें झारखंड, पंजाब और उत्तराखंड समेत सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़े शामिल नहीं हैं। एक दिन पहले 3.47 लाख केस मिले थे। इस दौरान 462 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सबसे अधिक 106 मौतें केरल से हैं। जबकि महाराष्ट्र में 52, दिल्ली में 38 और बंगाल में 35 लोगों की जान गई है।
नए मामलों में महाराष्ट्र 48,270 और कर्नाटक में 48,049 केस शामिल हैं। दिल्ली में मामले कम हुए और 10,756 मामले पाए गए हैं। वहीं, बेंगलुरु में 29 हजार से ज्यादा मामले पाए गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 144 और केस मिले हैं और राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,343 हो गई है। इन मामलों को मिलाकर देशभर में अब तक ओमिक्रोन के 9,836 केस मिल चुके हैं। वैसे विशेषज्ञों के मुताबिक देश में तीसरी लहर की वजह ही ओमिक्रोन वैरिएंट है, लेकिन सभी संक्रमितों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है इसलिए ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि नहीं हो पा रही है।