दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास कार में हुए घातक धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जांच आगे बढ़ने के साथ ही इस मामले में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया, जिसके बाद एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) ने इस यूनिवर्सिटी की सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी है।
AIU ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्टों के आधार पर यह बात संज्ञान में आई है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी की स्थिति और कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है। ऐसे में यूनिवर्सिटी को दी गई सदस्यता फौरन रद्द की जाती है। यह सूचित किया जाता है कि फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब किसी भी गतिविधि में एआईयू का नाम और लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकता। एआईयू का लोगो भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से हटाना होगा। अल-फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के धौज ग्राम में 70 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।
यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह यूनिवर्सिटी संचालित होता है। इसकी वीसी का डॉ. भूपिंदर कौर आनंद हैं, जो एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं। वहीं अल-फलाह यूनिवर्सिटी के रजिस्टार प्रो. मो. परवेज हैं।









