
अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को लेकर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो गई हैं। एक्ट्रेस को अपनी लाडली संग एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आलिया ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों दी हैं। अब वह फीमेल लीड एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगीं। यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ में आलिया और शरवरी वाघ दमदार एक्शन सीक्वेंस परफॉर्म करती दिखेंगीं। ऐसे में ये दोनों अभिनेत्रियां फिल्म की शूटिंग के लिए आज रवाना हो गईं। इस दौरान आलिया अपनी लाडली संग स्पॉट हुईं।
आलिया भट्ट को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह कश्मीर के लिए रवाना हुई हैं। आलिया इस दौरान अपनी बेटी राहा को गोद में लिए हुए नजर आईं। आलिया भट्ट इस दौरान व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक शर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने कैजुअल लुक में दिखीं। वहीं, उनकी बिटिया रानी राहा ऑल ब्लैक लुक में बेहद क्यूट लग रही थीं।
इस दौरान आलिया ने एयरपोर्ट से बाहर आकर पैप्स को हाथ हिलाकर वेव भी किया। आलिया भट्ट इस दौरान काफी खुश लग रही थीं। वे पैप्स के सामने स्माइल करती दिखीं। बताया जा रहा है कि आलिया जब शूटिंग कर रही होंगी तो राहा की नानी सोनी राजदान अपनी नातिन का ख्याल रखेंगी।